विधानसभावार अतिरिक्त अधिकारियों की तैनाती की गयी

0
100

रूद्रपुर 15 अप्रैल, 2024 – लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण व निर्वाध सम्पन्न कराने हेतु आयोग के दिशा-निर्देशानुसार बगवाड़ा मंडी से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु मतदान दिवस के एक दिन पूर्व मतदेय स्थलों के लिये प्रस्थान करने वाली समस्त मतदान पार्टियों के संचरण एवं वापसी हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने निर्वाचन की महत्ता व समयबद्धता को दृष्टिगत रखते हुये डिस्पैच एवं रिसेप्सन सेंटर स्थापित किया है। जिनमे विधानसभावार अतिरिक्त अधिकारियों की तैनाती की गयी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान पार्टियों को मतदान स्थलों तक ससमय पहुचने एवं मतदेय स्थलों से मतदान के पश्चात पार्टियों के वापसी के उपरांत निर्वाचन समाग्री उपलब्ध कराने एवं प्राप्त करने के लिये बगवाड़ा मंडी में डिस्पैच एवं रिसेप्सन सेंटर स्थापित करते हुये जसपुर विधानसभा हेतु चकबंदी अधिकारी संजय आर्य काशीपुर में नगर आयुक्त विवेक राय, बाजपुर में सहायक अभियंता विशाल प्रसाद, गदरपुर में समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, रूद्रपुर में अपर जिलाधिकारी नजूल पंकज उपाध्याय, किच्छा में चकबंदी अधिकारी सुभाष गुप्ता, सितारगंज में चकबंदी अधिकारी प्रदीप गर्ग, नानकमत्ता में नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल व खटीमा विधानसभा में परियोजना निदेशक अजय सिंह को तैनात किया गया है। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे सम्बन्धित सहायक रिटर्निंग ऑफिसरो से समन्वय स्थापित कर आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप समयबद्ध कार्यो को सम्पादित कराना सुनिश्चित करेगें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारी टेंट बेरिकेटिंग को मतदान कार्मिकों की सुविधा हेतु बगवाड़ा मंडी में सहायता डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिये है ताकि मतदान पार्टियों को मतदेय स्थलों को प्रस्थान करने एवं मतदान समाप्ति के पश्चात देर रात्रि तक स्ट्रांग रूम में पंहुने पर किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

———————————