हरिद्वार। वास्को गोवा में भारतीय बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन ने 13वीं नेशनल फेडरेशन कप का आयोजन किया। जिसमें में थाना खानपुर में तैनात आरक्षी पूजा भट्ट ने ब्रोंज मेडल के साथ तीसरा स्थान अपने नाम किया।
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने आरक्षी पूजा भट्ट का हौसला बढ़ाते हुये बधाई दी, साथ ही खुश होकर हवाई यात्रा में आने जाने का किराया देने की घोषणा की, आगामी प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए सहयोग देने का भी आश्वासन दिया।
आरक्षी पूजा भट्ट मूल रूप से जनपद पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली हैं, जो देहरादून में शिफ्ट हो गई थी और मिस ऋषिकेश 2022 भी रह चुकी हैं। इससे पूर्व उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस एशोसियेशन की ओर से हल्द्वानी में आयोजित प्रतियोगिता की विजेता भी रह चुकी हैं।