रुद्रपुर 03 अपै्रल
जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार (नोडल स्वीप) के निर्देशन में स्वीप टीम तथा उद्यान विभाग के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, राजकीय उद्यान फॉर्म रुद्रपुर में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में फॉर्म में कार्यरत कर्मचारी, मजदूर तथा उनके परिवारजन सम्मिलित हुए, जिसमें उनके द्वारा जागरूकता रैली के माध्यम से मतदान की अपील की गयी तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी को मतदाता शपथ भी दिलायी गयी।
कार्यक्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी व्यौमा जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध व स्वीप टीम के अन्य सदस्य पिकेंश, पारस आदि उपस्थित रहे।