एक व्यक्ति 12 बोर तंमचा तथा एक व्यक्ति चाकू के साथ गिरफतार

0
29

एक व्यक्ति 12 बोर तंमचा तथा एक व्यक्ति चाकू के साथ गिरफतार

 

काशीपुर। जनपद उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 के दृष्टिगत एंव आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय व्यक्तियों के विरूद्व चलाये जा रहे निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 03.04.2024 को कोतवाली काशीपुर पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को 12 बोर तंमचा तथा एक जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा एक व्यक्ति को एक चाकू के साथ गिरफतार किया गया ।

 

*12 बोर तंमचा के साथ गिरफतार शुदा अभियुक्त-*

1- नईम पुत्र सलीम अहमद निवासी काली बस्ती अल्लीखां थाना काशीपुर जिला उधमसिंहनगर

 

*🚨चाकू के साथ गिरफतार शुदा अभियुक्त-🚨*

 

1- राजीव मेहरा उर्फ बाबू पु स्व0 रमेश मेहरा निवासी तुफैल बाग कटोराताल थाना काशीपुर

 

*🚨25 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफतार🚨*

1- मलकीत पुत्र रेशम सिंह निवासी कनकपुर थाना आईटीआई

 

*पुलिस टीम का नाम-*

1- प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह

2- व0उ0नि0 सतीश कुमार शर्मा

3- उ0नि0 श्री सुनील सुतेड़ी चौकी प्रभारी बांसफौड़ान

4- अ0उ0नि0 श्री अजीत सिंह

5- का0 अनिल कुमार

6- का0 कैलाश चन्द्र

7- का0 कैलाश चन्द्र

8- का0 दिनेश त्यागी