श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर की ध्वजा शोभा यात्रा
आज सभी श्रद्धालु भक्तों से यह बताते हुए अति हर्ष हो रहा है गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री मोटेश्वर महादेव की ध्वजा शोभा महादेव मंदिर के लिए निकलेगी जो की मुंशी राम चौराहा, किला बाजार, मेन बाजार, जेल रोड, माता मंदिर रोड से चीमा चौराहा जसपुर खुर्द मार्ग होते हुए श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर चैती मेला परिसर पहुंचेगी।
इसी क्रम में समस्त शिव प्रेमी और धर्म प्रेमी आज दिनांक 7 मार्च 2024 को अपराह्न 1:30 बजे ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के पास, पुरानी अनाज मंडी के पास एकत्रित हो और वहां से शामिल हो।
🙏 जय भोलेनाथ🙏