स्थापना दिवस पखवाड़ा उधम सिंह नगर की जसपुर तहसील के गांव तीर्थ नगर डैम और पतरामपुर में बड़े धूमधाम के साथ

0
41

भारतीय किसान संघ उत्तराखंड स्थापना दिवस 4 मार्च 1979 की स्थापना दिवस पखवाड़ा उधम सिंह नगर की जसपुर तहसील के गांव तीर्थ नगर डैम और पतरामपुर में बड़े धूमधाम के साथ भगवान बलराम और परम श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जीके चित्रों पर माल्यार्पण करके और पुष्पांजलि करके मनाया उनके आदर्शों पर चलकर किसान संघ को मजबूत करके भारतीय किसान संघ के उद्देश्यों को पूरा करने का संकल्प लिया अपने-अपने गांव में सक्रिय ग्राम समिति का गठन करके संगठन मजबूत करेंगे जिला उपाध्यक्ष श्रीमान कृष्ण सिंह और विकासखंड जयपुर के मंत्री श्रीमान मास्टर राकेश राय के साथ संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने कहा कि भारतीय किसान संघ लाभकारी मूल्य के आधार पर किसानों को फसल का मूल्य घोषित करने के लिए कृषि वैज्ञानिक विभिन्न मान्यता प्राप्त किसान संगठनों के प्रतिनिधि और केंद्र और प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि की राय लेकर फसल का सारा खर्च जोड़कर जिसमें जमीन की कीमत का ब्याज ट्रैक्टर की कीमत का ब्याज नलकूप की कीमत का ब्याज जोड़कर उसे पर काम से कम 25% लाभ रख कर मूल्य घोषित किया जाए तो फिर किसान आत्महत्या को मजबूर नहीं होगा इसके अलावा किसान सम्मान निधि में पर्याप्त बढ़ोतरी जीएम सरसों जीएम कपास हाइब्रिड बीज सब पर प्रतिबंध लगाया जाए कृषि यंत्रों पर जीएसटी समाप्त की जाए आवश्यकता पड़ने पर किसान संघ आंदोलन करता है लेकिन वह आंदोलन हिंसात्मक नहीं कहीं तोड़फोड़ नहीं कहीं बॉर्डर जाम नहीं कहीं सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं अनुशासन के दायरे में लाखों की संख्या में भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसान आंदोलन करते हैं और भारतीय किसान संघ कभी भी हिंसक आंदोलन को समर्थन नहीं करता अपना नारा है देश के हम भंडार भरेंगे लेकिन कीमत पूरी लेंगे चाहे जो मजबूरी हो राष्ट्रहित जरूरी हो जो हमसे टकराएगा वह हममें ही मिल जाएगा किसान शक्ति जागेगी सारी समस्या भाग हर किसान हमारा नेता है।