8 से 10 लाख रुपए एक अभ्यर्थी से आरोपी उत्तर पुस्तिका देने के नाम के ले रहे

0
33

पड़ताल की तो थाना क्षेत्र के नागलताशी में यह लोग मिले. मौके पर 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से 18 फरवरी 2024 की दूसरी पाली की उत्तर कुंजी की उपयोग हुई गाइड भी मिली. सभी से पूछताछ की जा रही है.

8 से 10 लाख में बेच रहे थे पेपर

यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा 5 साल बाद हो रही थी. इसमें 45 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था. इन लोगों ने परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा कमाई करने का गोरखधंधा शुरू करने की सोची और धीरे-धीरे इसमें और लोग भी शामिल हो गए. बुधवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ में पता चला कि 8 से 10 लाख रुपए एक अभ्यर्थी से आरोपी उत्तर पुस्तिका देने के नाम के ले रहे थे।