ओखलकांडा विकासखंड के ककोड़ ग्राम सभा के गाजा, हरीशताल गाजा के ग्रामीणों को अखरोट और आड़ू के पौधे निशुल्क भेंट किए

0
49

सुनील फुलारा ओखलकांडा। दिनाँक 3 मार्च 2024 को ओखलकांडा विकासखंड के ककोड़ ग्राम सभा के गाजा, हरीशताल गाजा के ग्रामीणों को अखरोट और आड़ू के पौधे निशुल्क भेंट किए गए. लोगों में बागवानी के प्रति बहुत उत्साह देखा गया. ककोड़ के प्रधान श्री डिकर सिंह मेवाड़ी ने अपने वाहन से पौधे पहुंचाये और कार्यक्रम में सहयोग किया।

इसी प्रकार इससे पूर्व नैनीताल के कार्यक्रम में श्री संजय पांडे, धानाचूली ,आनुली में श्री मनोज पन्त और पतलोट के आसपास के गाँवों में अपने वाहन से पौधे ले जाकर श्री दीपक मेवाड़ी ने सहयोग किया था।

डॉ आशुतोष पन्त पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी/पर्यावरण कार्यकर्ता, हल्द्वानी के द्वारा जानकारी दी।