भारतीय किसान संघ उत्तराखंड ओलावृष्टि तथा भारी तूफान से नष्ट फसल के सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा देने की मांग

0
65

भारतीय किसान संघ उत्तराखंड ओलावृष्टि तथा भारी तूफान से नष्ट फसल के सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा देने की मांग

लक्सर। भारतीय किसान संघ उत्तराखंड और स्थापना दिवस पखवाड़ा 4 मार्च 1979 के कार्यक्रम में कल और आज हुई ओलावृष्टि तथा भारी तूफान से नष्ट फसल के सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा देने की मांग की आज जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर आजाद सिंह और संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा तथा विकासखंड के अध्यक्ष गोरख सिंह ने लक्सर तहसील के ग्राम अकोढा खुर्द में ग्राम प्रधान पवन कुमार के आवास पर भारतीय किसान संघ का 45 वा स्थापना दिवस मनाया गया इस अवसर पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने कहा कि किसानों को जागरूक और संगठित करने के लिए भारतीय किसान संघ गत 45 वर्षों से किसानों के अंदर आत्मविश्वास स्वाभिमान अनुशासन ईमानदारी को जागृत करके आगे बढ़ने का काम कर रहा है इस मौके पर श्रीमती नेम वतीदेवी श्रीमती उर्मिला देवी श्रीमती मुन्नी देवी श्रीमती पवित्र देवी श्रीमती रेणु देवी श्रीमती सुषमा देवी श्रीमती सीमा देवी श्रीमती मुन्नी देवी श्रीमती बबीता देवी श्रीमती मंजू देवी राकेश कुमार लेखराम मोहित कुमार रोहित कुमार आदित्य दिनेश कुमार ईशान सिंह रामनाथ सिंह हिमांशु सहित अनेक का करता उपस्थित थे इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर आजाद सिंह ने कहा कि गांव से दक्षिण दिशा में रायसी को जाने वाले मार्ग पर गांव से मात्र 100 मीटर की दूरी पर पहले मोड पर बनी पुलिया तीन वर्षों से टूटी हुई है अब जाकर के 70% पुलिया टूट गई किसानों को गाना लाने के लिए रास्ता खेतों में ट्रैक्टर बैलगाड़ी ले जाने के लिए रास्ता बंद हो गया प्रशासन से कई बार इस पुलिया के निर्माण के लिए कहा गया लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी भारतीय किसान संघ और एक हफ्ता का समय और प्रशासन को देता है उसके बाद पुलिया के निर्माण के लिए तहसील मुख्यालय लक्सर जोरदार प्रदर्शन करेगा किसान शक्ति जागेगी सारी समस्या भागेगी हर किसान हमारा नेता है उधर संगठन अकोढा खुर्द और आसपास के गांव में सर्वे कराकर ओलावृष्टि से नष्ट फसल का मुआवजा दिया जाए किसानों का कहना है की एक महा पूर्व भी जो ओलावृष्टि हुई थी उसमें भी सरसों पूर्ण रूप से नष्ट हो गई थी अब गेहूं बची हुई सरसों बरसीम सब्जी कि फैसले नष्ट हो गई आज 3 मार्च को शाम को 7:00 बजे फिर ओलावृष्टि से पिछले पूर्ण रूप से बर्बाद हो गई बरसात के मौसम में जो बाढ़ आई थी उसमें धान गन्ना चारा सब्जी सब नष्ट हो गया था पिछली मार झेल रहे किसान पर फिर प्राकृतिक आपदा ने किस को पूरी तरह तोड़ दिया है।