अपने नियुक्ति अधिकारी एवं उच्च अधिकारियों की जांच लेखपाल ने की 

0
462

ADM 1100 पेडअपने नियुक्ति अधिकारी एवं उच्च अधिकारियों की जांच लेखपाल ने की

18 फरवरी 2024 (हि.स.) काशीपुर में 150 बीघा में अवैध कॉलोनी की शिकायत हरजीत शर्मा ने करते हुए एसडीएम काशीपुर तहसीलदार काशीपुर और डीएफओ रामनगर पर शिकायतकर्ता के द्वारा भ्रष्टाचार और लापरवाही का आरोप प्रधानमंत्री को की गई थी जिसमें प्रधानमंत्री के द्वारा जांच देहरादून राजधानी को प्रेषित की गई जिसमें घूमते घूमते जांच निर्मला मनोला हल्का लेखपाल के पास पहुंची और लेखपाल ने आरोप की जांच में लीपा पोती करके मामले को निपटा दिया मौके पर उन्होंने जाना भी उचित नहीं समझा और ऑफिस में बैठे-बैठे ही जो पुरानी जांच हुई थी उसी की कॉपी को पीएम पोर्टल पर अपडेट कर दिया जब इस संदर्भ में दीपक रावत कुमाऊं कमिश्नर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी मामला उनके संज्ञान में आया है इस पर हम सख्त कार्रवाई करेंगे और दोषी लेखपाल और अधिकारियों के प्रति कार्रवाई के निर्देश देंगे।ADM 1100 पेड़ NGT case file