रूद्रपुर 17 फरवरी, 2024- राज्य में प्रस्तावित विघुत दरों पर जन सुनवाई हेतु अवगत कराना है कि उत्तराखण्ड विधुत नियामक आयोग के समक्ष उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि0, उत्तराखण्ड पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लि0, राज्य भार प्रेषण केन्द्र तथा यूजेवीएन लि0 द्वारा क्रमशः वितरण, परेषण एवं उत्पादन की टैरिफ दर (वर्ष 2024-25) निर्धारण हेतु याचिकाएं मा0 आयोग के समक्ष प्रस्तुत की गयी है।
उक्त याचिकाओं पर आम उपभोक्तओं एवंम अन्य सम्बनिघत संस्थाओं के सुझाव/मत प्राप्त करने हेतु मा0 आयोग द्वारा राज्य के विभिन्न स्थलों में जन सुनवाई की जानी निर्धारित है। इसी क्रम में जिला उधम सिंह नगर में जन सुनवाई 20 फरवरी 2024 को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 01 बजे तक विकास भवन सभागार मे आयोजित की जायेगी। आयोग ने जनसाधारण से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने बहुमुल्य सुझाव दें ताकि उनके सुझावों को आयोग द्वारा अपने मुल्यांकन में सम्मिलित करके एक ऐसी दर को निर्धारित किया जा सके जो कि सामाजिक तथा प्रदेश के हित में हो।
———————————————-