स्पार्क मिंडा के सहयोग से 102 दिव्यांग जनों को बैसाखी छड़ी वाकर कृत्रिम हाथ पैर कैलीपर्स लिंब्स आदि वितरित

0
212

रुद्रपुर। आज स्पार्क मिंडा फाउंडेशन के सहयोग से जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र रुद्रपुर उधम सिंह नगर पर हुआ तीन दिवसीय कैंप का शुभारंभ डॉ मनोज कुमार शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधम सिंह नगर डॉ आर के सिन्हा स्पार्क मिंडा से प्रवीण जी एल एम जोशी जी और डी डीआरसी से सतीश कुमार चौहान द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस कार्यक्रम में लगभग 150 दिव्यांगजन ब उनके सहयोगी का पंजीकरण किया गया स्पार्क मिंडा के सहयोग से 102 दिव्यांग जनों को बैसाखी छड़ी वाकर कृत्रिम हाथ पैर कैलीपर्स लिंब्स आदि वितरित किए गए इस मौके पर सतीश कुमार चौहान नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा दिव्यांग जनों के मतदान करने के लिए जागरूक किया गया और सभी से मतदान करने की अपील की गई और जिस किसी को कोई आवश्यकता हो वह पीडी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं सभी दिव्यांग जनों के लिए हर बूथ पर व्हीलचेयर आदि सहायक उपकरणों की व्यवस्था रहेगी l डीडीआरसी रुद्रपुर द्वारा आज 35 दिव्यांग जनों के udiD कार्ड बनाए गए इस मौके पर स्पार्क मिंडा फाउंडेशन से गौरव कोमल सविता कोपल एवं श्रीमती मीनाक्षी चौहान मुख्य दृष्टि अनमोल फाउंडेशन /सदस्य राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड उत्तराखंड मेघा वर्षा सचिन और दिव्यांगजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY