भारतीय किसान संघ उत्तराखंड उधम सिंह नगर काशीपुर तहसील के गांव परमानंदपुर में सदस्यता के बाद ग्राम समिति का गठन गौशाला ग्राम के भारतीय किसान संघ के ग्राम समिति के अध्यक्ष श्रीमान सुरेश सिंह पाल के साथ संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा भारतीय किसान संघ की सदस्यता प्रारंभ करके परमानंदपुर की ग्राम समिति का गठन किया।
जसपाल सिंह और श्रीमान मुकेश कुमार जी को विकासखंड के कार्य समिति हेतु मनोनीत किया गया वही ग्राम समिति के अध्यक्ष के लिए श्रीमान चतरसिह जी और ग्राम समिति के मंत्री के लिए श्रीमान यशवीर सिंह का नाम मनोनीत किया गया इस मौके पर ग्राम गौशाला के विकासखंड के सदस्य श्रीमान प्रेमपाल सिंह ने कहा कि स्थाई प्रमाण पत्र जारी हो रहा है किंतु जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा जिस कारण शिक्षित युवा पीढ़ी को सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा भारतीय किसान संघ उत्तराखंड ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जाति प्रमाण पत्र भी शीघ्र बनाया जाए ताकि शिक्षित युवा पीढ़ी को रोजगार के माध्यम से लाभ मिल सके और युवा पीढ़ी इधर-उधर भटकती ना रहे इसलिए भारतीय किसान संघ मुख्यमंत्री श्रीमान पुष्कर सिंह धामी जी से मिलकर इस मिश्रा के समाधान की मांग करेगा परमानंदपुर के ग्राम समिति के सदस्यों के लिए श्रीमान महेंद्र सिंह सहित 5 सदस्य ग्राम समिति के लिए मनोनीत किए गए हर महीने के 15 तारीख को ग्राम समिति की बैठक शिव मंदिर पर शाम 5:00 बजे करने का निर्णय लिया भूमिहीन को रोजी-रोटी गांव को उद्योग मिले सस्ती शिक्षा पूर्ण सुरक्षा बेकारों को काम मिले सस्ती बिजली लागत कम हो कृषि यंत्रों के दाम घटे लागत जोड़ो तब कीमत दो तभी आत्महत्या से पिंड छूट इस दौरान भारत माता की जय गौ माता की जय भगवान बलराम की जय के जयकारा से आसमान गूंज उठा।