दिव्यांग बच्चों का आवासीय स्कूल चामुंडा विहार पर दिव्यांग बच्चों का वहां माता पिता का निशुलक दांतों का चेकअप किया

0
68

आज दिनांक 9 फरवरी 2024 को इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वार अनमोल फाउंडेशन काशीपुर द्वार संचलित The Home For children with special needs and Orphan’s or missing Children दिव्यांग बच्चों का आवासीय स्कूल चामुंडा विहार पर दिव्यांग बच्चों का वहां माता पिता का निशुलक दांतों का चेकअप किया गया।

इंडियन डेंटल एसोसिएशन की ओर से सभी दिव्यांग बच्चों में उनके माता-पिता को निशुल्क पेस्ट वी दवाइयाँ विटारिट की गाई भारतीय डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर संजय चक्रवर्ती जी ने बताया कि आज हमारी एसोसिएशन को 10 वर्ष पूर्ण हो गए हैं, इस उपलक्ष में एसोसिएशन की ओर से दिव्यांग बच्चों के बीच के काटकर सेलिब्रेशन मनाया गया। आज लगभाग 50 दिव्यांग बच्चे और उनके माता-पिता का निशुलक दंतों का उपचार किया गया इस अवसर पर सतीश कुमार चौहान नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधम सिंह नगर द्वार दिव्यांग बच्चों और उनको माता-पिता को वोट देने के लिए जागरूक किया गया और जो दिव्यांग 18 वर्ष के हैं या इस तरह ऊपर के हो गए हैं उन्हें बीएलओ से संपर्क करके वोट बनवाने को कहा गया।

इस मौके पर अनमोल फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्ट श्रीमती मिनाक्षी चौहान ब्राह्मण सभा समिति के अध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र शर्मा इंडियन डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर संजय चक्रवर्ती सचिव डॉक्टर संकल्प सिंह बिष्ट संयुक्त सचिव डॉक्टर निकेत मल्होत्रा मीडिया प्रभारी अमनदीप सोढ़ी डॉक्टर मान्या अग्रवाल डॉक्टर जैन और आकांक्षा जसप्रीत मेघा काव्या कंचन हिनाभारती शिवांगी प्रियांशु आदि मौजुद थे।

LEAVE A REPLY