भारतीय किसान संघ उत्तराखंड उधम सिंह नगर काशीपुर विकासखंड के गौशाला गांव में भारतीय किसान संघ की सदस्यता के बाद ग्राम समिति का गठन किया गया।
विकासखंड काशीपुर के खंड संयोजक श्रीमान टीकाराम जी पाल के साथ संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने किसानों को जागरूक और संगठित करते हुए भारतीय किसान संघ की समिति में विकासखंड के लिए श्रीमान प्रेमपाल सिंह पाल और श्रीमान हरपाल सिंह को विकासखंड के लिए मनोनीत किया गया ग्राम समिति के अध्यक्ष के लिए श्रीमान सुरेश सिंह और ग्राम समिति के मंत्री के लिए श्रीमान सूरजपाल सिंह का नाम सुनिश्चित किया गया इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी श्रीमान टीकाराम जी पाल की ग्राम समिति की मासिक बैठक हर माह की 8 तारीख निश्चित की है शाम को 6:00 बजे ग्राम समिति के अध्यक्ष सुरेश सिंह के आवास पर हर महा की जाएगी और ग्राम समिति के सदस्यों में श्रीमती मंजुवती धर्म पत्नी सुरेश सिंह श्रीमान हरदयाल सिंह श्रीमान रूप किशोर मास्टर गंगा राम जी और श्रीमान राजेंद्र सिंह पाल को ग्राम समिति के सदस्यों के रूप में मनोनीत किया गया इस अवसर पर भारत माता की जय गौ माता की जय गंगा मैया की जय की जय करो से आसमान गूंज उठा
संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने कहा कि किसानों का सबसे बड़ा जो हर जिलों में हर विकासखंड में हर प्रदेश में और अब प्रयास है की हर गांव में भारतीय किसान संघ की ग्राम समिति का गठन किया जाएगा जिसके लिए सभी कार्यकर्ता जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं हिंदुस्तान के काम से कम एक लाख गांव में सक्रिय और स्थाई समिति का गठन करने का इतना बड़ा लक्ष्य भारतीय किसान संघ लिया है और परमपिता परमेश्वर की कृपा से भगवान श्री राम के आशीर्वाद से जय भोले शंकर की संकल्प के आगे हम इस बढ़ते जाएंगे और सफलता हम सबके चरण चूमती जाएगी।