काशीपुर। भारतीय किसान संघ उत्तराखंड उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुरm तहसील के गांव दभौरा टाण्डा और दोहरी परशा में भारतीय किसान संघ की सदस्यता के बाद ग्राम समिति का गठन किया गया जिसमें श्रीमान टीकाराम जी को विकासखंड समिति हेतु नाम प्रस्तावित किया गया।
उनके अलावा हरपाल सिंह पोस्टमैन का नाम विकासखंड के लिए चुना गया ग्राम समिति अध्यक्ष दोहरी परशा में श्रीमान प्रेमपाल सिंह मौर्य का नाम रखा गया ग्राम समिति के मंत्री के लिए श्रीमती सविता देवी और ग्राम समिति के सदस्यों में श्रीमान कैलाश चंद्र श्रीमान रामगोपाल राजू प्रसाद टेलर श्रीमती ओमवती देवी श्रीमान रामगोपाल श्रीमान सोमपाल सिंह का नाम ग्राम समिति के सदस्यों में मनोनीत किया गया इस अवसर पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने कहा कि जब तक किसान और मजदूर संगठन नहीं होगा उसकी कोई सुनने वाला नहीं जब तक हम रहेंगे मौन तो हमारी सुनेगा कौन इसलिए किसान शक्ति जागेगी सारी समस्या भागेगी किसान ही राष्ट्र निर्माता है किसान ही भाग्य विधाता है नित्य खेत को जाता है।
अपना फर्ज निभाता है आओ इसकी करें वंदना इसको शीश नवाले हम इसके संमुख हाथ जोड़कर जीवन सफल बना ले हम जब तक सुखी किसान न होगा राष्ट्र का उत्थान में होगा जब तक दुखी किसान रहेगा धरती पर तूफान रहेगा की जयकारों के साथ भारतीय किसान संघ संगठन को मजबूत करने का संकल्प लेकर सदस्यता जारी है दभौराटाण्डा में हरपाल सिंह पोस्टमैन के अलावा मुलायम सिंह छतर सिंह अशोक कुमार ग्राम समिति के लिए योजना बनी है इस दौरान भारत माता की जय गौ माता की जय भगवान बलराम की जय हर किसान हमारा नेता है कौन बनाता हिंदुस्तान भारत का मजदूर किसान की जयकारा से आसमान गूंज उठा।