बागपत के बरनावा में महाभारत कालीन लाक्षाग्रह की 100 एकड़ भूमि हिंदू पक्ष को मिली

0
192

बागपत के बरनावा में महाभारत कालीन लाक्षाग्रह की 100 एकड़ भूमि हिंदू पक्ष को मिली…

पुरातत्व, एतिहासिक साक्षो के अनुसार यहीं पर लाक्षागृह का निर्माण दुर्योधन और शकुनी ने करवाया था….

53 वर्ष यह मामला अदालत में था, किसी ने एक मजार बना कर कब्जे का प्रयास किया था….

 

हिंदू और मुस्लिम वर्ग की एक उच्चाधिकार प्राप्त बॉडी बने जो सभी विवादित स्मारकों, मंदिरो और मस्जिदों को विवादमुक्त करे…ये विषय शीघ्र समाप्त होना चाहिए, सदा के लिए लंबित रहने से देश की प्रगति रुकती रहेगा।

LEAVE A REPLY