जिला निर्वाचन कार्यालय में विभिन्न राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक

0
38

रुद्रपुर 22 जनवरी, 2024- अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी ने जिला निर्वाचन कार्यालय में विभिन्न राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्वाचन नामावलियों की सूची उपलब्ध करायी। उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रमानुसार फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचन नामावलियों का 01 जनवरी, 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त कार्यक्रम के अन्तर्गत अन्तिम प्रकाशन किया गया है। उन्होने कहा कि जनपद में स्थित 09 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से सम्बन्धित अन्तिम प्रकाशन की निर्वाचन नामावलियों की सूची एवं अन्तिम प्रकाशन सर्विस निर्वाचन नामावली का सम्पूर्ण सैट उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि 25 जनवरी, 2024 को मतदाता दिवस के अवसर पर आम जन के अवलोकनार्थ निर्वाचन नामावलियों की सूची के साथ जनपद के प्रत्येक बूथ पर बीएलओ उपस्थित रहेगें।

बैठक में नगर सचिव कांग्रेस पार्टी मनोज कुमार सिंह, विधानसभा अध्यक्ष आप पार्टी धर्मेन्द्र सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY