भारत माता की रक्षा में हर क्षण मुस्तैद,देश की आन ,बान और शान ,हमारे देश के जाबांजो की वीरता ,शूरता और बहादुरी से पूरी दुनिया में डंका बजाने देश के वीरों को समर्पित,अदम्य साहस, वीरता बलिदान की परिचायक भारतीय सेना दिवस की सभी वीर सैनिकों,गौरव सेनानियों और उनके परिजनों सहित सभी देशवासियों को बहुत बहुत बधाई,आज ही के दिन 1948 में अंग्रेजों से पूर्णतयः आजाद होकर भारतीय सेना की कमान फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा साहब के हाथों आयी थी,आज के इस शुभ अवसर पर मैं देश के लिए अपना हर क्षण समर्पित करने वाले,दुश्मन देशों के साथ साथ हमे हर प्राकृतिक आपदाओं के समय सहायता पहुंचाने वाले,अपनी मातृभूमि,अपने देश की सुरक्षा में सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को शत शत नमन करता हूँ,साथ ही सभी सैनिकों, पूर्व सैनिको और सैन्य परिवारो को भी सलाम करता हूँ,देश की सीमा पर 24 घण्टे तैनात वीर सैनिको ने हर आपदा और विप्पति से देश को बाहर निकाला,देश के वीरों को पुनः सैल्यूट करते हुए सभी देशवासियों को सेना दिवस (army day)की बहुत बहुत शुभकामनायें।
जय हिन्द, जय भारत
भारत माता की जय।
शम्भू लखेड़ा देवसेना संगठन प्रदेश संगठन मंत्री 🌹