काशीपुर 16 मई, 2025 गुरूवार को काशीपुर बस अड्डा में पानी व अन्य व्यवस्था दुरूस्थ न होने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने उप जिलाधिकारी व सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर बस अड्डा काशीपुर में सभी व्यवस्थाए दुरूस्थ कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी के निर्देशो के क्रम में उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने तहसीलदार, सहायक महाप्रबंधक रोडवेज व सहायक अभियंता जल संस्थान के साथ शुक्रवार को काशीपुर बसअड्डे का स्थलीय किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने बस अड्डे में आरओ व वॉटर कूलर में शीतल पेयजल सुचारू पाया गया। उप जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सहायक महाप्रबंधक रोडवेज को बस अड्डे की सफाई व्यवस्था दुरूस्थ कराने व पंखो की मरम्मत कराने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार भीम सिंह कुटियाल, सहायक महाप्रबंधक रोवेज देशराज अम्बेडकर, सहायक अभियंता नरेन्द्र कुमार रेखाड़ी मौजूद थे।
————————————————-