*मुख्य सेवक सदन में आयोजित “मुख्य सेवक संवाद” कार्यक्रम के अंतर्गत महिला मंगल दलों और युवक मंगल दलों के प्रतिनिधियों से संवाद कर उनके विचारों को सुना। इस अवसर पर युवक और महिला मंगल दलों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को ₹4,000 से बढ़ाकर ₹5,000 करने और आवश्यक सूचनाएं समय पर उपलब्ध कराने के लिए एक समर्पित पोर्टल विकसित किए जाने की घोषणा की।*
युवक और महिला मंगल दल समाज में जागरूकता फैलाने, सांस्कृतिक विरासत को संजोने और सेवा भाव के साथ कार्य करने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। वे हमारी परंपराओं और मूल्यों को जीवित रखते हुए नई पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रशंसनीय कार्य कर रहे हैं।
प्रदेश सरकार युवाओं के उत्थान और नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस दिशा में कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं, ताकि युवा शक्ति को समुचित मार्गदर्शन और अवसर प्राप्त हो सकें।