देहरादून। सीएम धामी ने मांडूवाला, देहरादून में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रावास के शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं आमजन को संबोधित किया। निश्चित रूप से यह छात्रावास विद्यार्थियों को श्रेष्ठ आवासीय सुविधा प्रदान करेगा और उनके सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाएगा।*
वर्ष 1952 से सरस्वती शिशु मंदिर हमारे सांस्कृतिक मूल्यों और राष्ट्रवाद की भावना को पुनः स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। हमारी सरकार भी आधुनिकता के साथ-साथ हमारी संस्कृति को जीवंत रखने वाली शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य कर रही है। वर्तमान में प्रदेश के 13 जनपदों में 500 स्कूलों में वर्चुअल क्लासरूम स्थापित किए गए हैं तथा सभी स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें अनिवार्य कर दी गई हैं। इस अवसर पर माननीय राज्यसभा सांसद श्री Naresh Bansal जी, माननीय विधायक श्री Sahdev Singh Pundir जी सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।