फरार वारंटियों पर चला काशीपुर पुलिस का डंडा

0
11

काशीपुर। फरार वारंटियों पर चला काशीपुर पुलिस का डंडा

*काशीपुर पुलिस ने दबिश देकर दबोचे 10 वारण्टी*

*उच्चाधिकारियों के निर्देश का हो रहा है पालन*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा वारण्टियों एल के विरुद्ध चलाए गए अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के निर्देशन में कोतवाली काशीपुर पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालयों से जारी गैर जमानतीय आदेशिकाओं के अनुपालन में आज दिनांक 14-05-2025 को काफ़ी समय से फरार चल रहे वारण्टियों को दबिश देकर कर गिरफतार किया गया ,जिन्हें आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*गिरफतारशुदा वारण्टियों का विवरण*

1-अजयपाल पुत्र हरकेश सिंह निवासी शिवलालपुर अमरझण्डा अन्तर्गत धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट|

2-अतीक अहमद पुत्र अब्दुल रहमान निवासी कविनगर काशीपुर अन्तर्गत धारा 138 एनआई एक्ट

3- प्रसाद पुत्र हब्बूलाल निवासी कुण्डेश्वरी काशीपुर अन्तर्गत धारा 138 एनआई एक्ट

4-मुनेश कुमार पुत्र रामप्रसाद नि0 महुआखेड़ागंज आईटीआई अन्तर्गत धारा 138 एनआई एक्ट

5-सतनाम सिहं पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी खड़कपुर आईटीआई अन्तर्गत धारा 138 एनआई एक्ट

6-राजबहादुर पुत्र सुखदेव सिंह नि0 खड़कपुर आईटीआई अन्तर्गत धारा 420 भादवि

7-अवतार सिंह पुत्र कपूर सिंह नि0 ढकिया कुण्डेश्वरी काशीपुर अन्तर्गत धारा 138 एनआई एक्ट

8-सचिन पुत्र सियाराम निवासी वैशाली कालोनी आईटीआई धारा 323/504/506 भादवि

9-सजनी पत्नी सियाराम निवासी वैशाली कालोनी आईटीआई अन्तर्गत धारा 323/504/506 भादवि

10-अनिता पत्नी ओमप्रकाश निवासी वैशाली कालोनी आईटीआई अन्तर्गत धारा 323/504/506 भादवि

*पुलिस टीम*

1-श्री अमर चंद शर्मा प्रभारी निरीक्षक काशीपुर

2-श्री अनिल जोशी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली काशीपुर

3-उ0नि0 चन्दन सिंह चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी

4-उ0नि0 सुनील सुतेड़ी, चौकी प्रभारी टाण्डा उज्जैन

5-उ0नि0 मनोज धौनी, चौकी प्रभारी बांसफोड़ान

6-उ0नि0 संतोष देवरानी चौकी कुण्डेश्वरी

7-उ0नि0 नीमा बोहरा

8-का0 तारा चन्द्र

9-का0 सचिन कुमार

10-का0 दिनेश त्यागी

11-का0 देवगिरी

12-का0 वीरेन्द्र सिंह

13-का0 सुनील कुमार

14-म0का0 नेहा मेहता