रूद्रपुर 09 मई, 2025 जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कैम्प कार्यालय में वीसी के माध्यम से नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि नगर निकायों में रजत जयंती पार्क बनाये जाने हेतु स्थल चयन समिति द्वारा स्थल चयन कर डीपीआर बनाते हुए टीएसी कराते हुए 13 मई को जिला मुख्यालय को प्रत्रावली प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 केके अग्रवाल मौजूद थे व ओसी गौरव पाण्डेय तथा सभी नगर निकायों के अधिकारी वर्चुअल के माध्यम से जुड़े थे।
————————————————-