सभी चिकित्साधिकारी सक्रिय होकर चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं में सुधार करना सुनिश्चित करें-डीएम

0
12

रूद्रपुर 08 मई, 2025    जनस्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता है इसलिए चिकित्सालयों में सभी सुविधाएं जनता को मिले यह सुनिश्चित किया जाये। यह निर्देश जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कैम्प कार्यालय में बैठक लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी, चिकित्साधिक्षको को दिये। उन्होने कहा कि चिकित्सालयों में जो उपकरण, मशीने खराब है उनको शीघ्रता से ठीक कराये व जिन उपकरणों, मशीनों की और आवश्यकता उनकी सूची प्रस्ताव मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि शासन से मांग की जा सकें।

जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सालयों में मशीने खराब होने व अन्य कमियों की नियमित सूचनाएं प्राप्त हो रही है जोकि जनहित ठीक नही है, इसलिए सभी चिकित्साधिकारी सक्रिय होकर चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं में सुधार करना सुनिश्चित करें व जो भी उपकरण खराब है उनको शीघ्र ठीक कराये ताकि जनता को लाभ मिल सकें। उन्होने कहा विभिन्न माध्यमो से चिकित्सालयों में कमियों की खबरे मिलती है उनका तत्काल संज्ञान लेते हुए शीघ्र निराकरण किया जाये। उन्होने सभी राजकीय व प्राइवेट चिकित्सालयों की छत पर रेडक्रांस का चिन्ह बनाने के निर्देश दिये दूर से ही दिखाई दे। उन्होने चिकत्सालयों में प्रर्याप्त औषधि उपलब्धता व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 केके अग्रवाल, प्रमुख चिकत्साधिक्षक डॉ0 एसके सिन्हा, ओसी गौरव पाण्डेय, एसीएमओ डॉ0 राजेश आर्या, डॉ0 एसपी सिंह उपस्थित थे व सभी मुख्य चिकत्साधिक्षक वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।

 

——————————————