सीएम धामी ने ‘खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप’ के लिए उत्तराखंड की टीम को रवाना किया
देहरादून। सीएम धामी ने कैंप कार्यालय, देहरादून से ‘खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप’ के लिए उत्तराखंड की टीम को रवाना किया। इस अवसर पर टीम के सभी सदस्यों को चैंपियनशिप के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।
राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। इसी संकल्प के साथ प्रदेश में खेलों से जुड़ी आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने हेतु कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राष्ट्रीय खेलों की तरह ही उत्तराखंड का गौरव बढ़ाएंगे।