मुख्यमंत्री से मिला उत्तराखंड पत्रकार यूनियन का प्रतिनिधिमंडल, पत्रकार हितों पर हुई चर्चा
देहरादून। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष आशीष ध्यानी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान पत्रकारों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और मुख्यमंत्री को प्रदेश भर के पत्रकारों की समस्याओं और सुझावों से अवगत कराया गया।
मुख्यमंत्री सचिवालय में हुई इस मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के पत्रकारों की सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य बीमा, आवासीय सुविधाओं और मान्यता संबंधी विषयों को प्रमुखता से उठाया। साथ ही जिला और तहसील स्तर पर कार्यरत पत्रकारों के हितों की रक्षा को लेकर राज्य सरकार से ठोस पहल की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को केदारनाथ मंदिर की प्रतिमा और पुष्पगुच्छ भेंट कर अपने सम्मान और आभार को भी प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने यूनियन के कार्यों की सराहना करते हुए पत्रकारों को लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों के कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि
पत्रकारों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा के लिए राज्य सरकार शीघ्र ही नई योजनाएं लागू करेगी। उन्होंने यूनियन से संवाद बनाए रखने और सुझाव देने का भी आग्रह किया।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महासचिव हरीश जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तिलक राज, प्रदेश संगठन
मंत्री इंद्रेश कोहली, प्रदेश प्रचार मंत्री शशि शेखर और सचिन गौनियाल शामिल रहे। यूनियन के पदाधिकारियों ने सरकार से पत्रकारों के लिए पेंशन योजना, हेल्थ कार्ड, और आपदा सचिव प्रभावित पत्रकारों को राहत देने जैसी मांगों को भी प्राथमिकता से रखने का अनुरोध किया।