प्याऊ का महापौर दीपक बाली ने उद्घाटन किया

0
11

काशीपुर। यहां मां बाल सुंदरी मंदिर मेला प्रांगण में लगने वाले उत्तर भारत के मशहूर चैती मेले में कई दशकों से पैगिया परिवारों द्वारा लगाई जा रही प्याऊ का महापौर दीपक बाली ने उद्घाटन किया।

उल्लेखनीय है कि मां बाल सुंदरी के चैती मेला परिसर में गद्देश्वर महादेव का एक पौराणिक मंदिर है जो पैगिया परिवारों द्वारा संचालित किया जाता है। यहीं पर कई दशकों से मेले में आने वाले भक्त जनों के लिए पैगिया परिवारों द्वारा प्याऊ लगाई जाती है। गत दिवस इस प्याऊ का महापौर दीपक बाली एवं उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह द्वारा एक समारोह में उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर प्रदीप कुमार पैगिया रामनारायण पैगिया अशोक पैगिया सुधीर पैगिया सनत पैगिया (एडवोकेट) भाजपा नेता राहुल पैगिया, विवेक पैगिया जसपाल सिंह जस्सी अमित नारंग उदित अग्रवाल डोली अग्रवाल नीलू पैगिया अंजू पैगिया रितु पैगिया श्वेता अग्रवाल वंशिका पैगिया सहित वैश्य समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।