काशीपुर। महापौर दीपक बाली द्वारा आज अपने विकास अभियान के निमित्त दूसरे दिन भी वार्ड पार्षदों एवं शक्ति केंद्र संयोजको, बूथ अध्यक्षकों व भाजपा के मंडल अध्यक्ष के साथ मिलकर विभिन्न वार्डों में 8 सड़कों का शिलान्यास किया गया। इस कार्य पर 2 करोड़ 5 लाख 90हजार रुपए का खर्च आएगा। शिलान्यास करने पहुंचे महापौर का वार्ड के निवासियों ने जोरदार स्वागत किया और कहा कि उन्हें यह पूर्ण विश्वास था की चुनाव जीतने के तुरंत बाद दीपक बाली महापौर के रूप में उनके बीच पहुंचकर उन्हें सड़क रुपी उपहार देगे। वार्ड वासियों ने महापौर द्वारा उनके वार्डो में लगवाई गई स्ट्रीट लाइटों एवं मच्छरों से बचाव के लिए कराए जा रहे कीटनाशक छिड़काव के लिए भी उन्हें धन्यवाद दिया। वही महापौर ने दो और सड़कों के लिए करीब पौने तीन करोड रुपए की धनराशि स्वीकृत किए जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।
महापौर ने लोगों से कहा कि उनके क्षेत्र का पूरा विकास किया जाएगा क्योंकि वोट के रूप में आशीर्वाद देकर उन्होंने ही उन्हें महापौर बनाया है इसलिए अब क्षेत्र की जनता की सेवा करने की जिम्मेदारी उनकी है।
महापौर दीपक बाली ने वार्ड नंबर 33 में पार्षद श्रीमती दीपा पाठक के साथ संत निरंकारी भवन से पटेल नगर चौक तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। वार्ड नंबर एक में पार्षद बीना नेगी के साथ निझडा रोड से ध्यान सिंह बबली शर्मा व विनोद कुमार के मकान को लेते हुए माता मंदिर तक पीसीसी टाइल्स सड़क व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। वार्ड नंबर 1 प्रेम नगर में प्रेम सिंह भंडारी के मकान से प्रताप सिंह के मकान तक सीसी सड़क व नाली निर्माण का शिलान्यास किया।
वार्ड नंबर 3 में बांसियो वाला मंदिर के पास सी के टेलर से रामपाल के मकान तक व संलग्न रास्ते में शकुंतला व संजय के मकान तक पीसीसी टाइल्स सड़क व नाली निर्माण कार्य। वार्ड नंबर 3 में ही कृष्णा कॉलोनी में निझडा रोड से अवशेष भाग पर शेखर झा के मकान से पीसीसी टाइल्स सड़क व नाली निर्माण कार्य। वार्ड नंबर 4 में विपिन शर्मा के मकान से मनोज के मकान तक पीसीसी टाइल्स सड़क व नाली निर्माण कार्य। वार्ड नंबर 4 में ही जीवन के मकान से रहमत के मकान तक पीसीसी टाइल्स सड़क व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। वही वार्ड नंबर 4 में ही केशव पुरम मैनरोड रोड से महेंद्र पाल के मकान तक पीसीसी टाइल्स सड़क बनाने का आज शुभारंभ किया गया। उधर महापौर के निर्देश पर चैती मेले के चारों ओर मेला मार्गों पर स्ट्रीट लाइट लगाने तथा कीटनाशक छिड़काव का कार्य होने के साथ-साथ विभिन्न वार्डों में भी मच्छरों के आतंक को देखते हुए कीटनाशक छिड़काव किया जा रहा है जो सभी 40 वार्डों में होगा। महापौर ने कहा कि निकाय चुनाव में काशीपुर की जनता ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध को स्वीकार कर कमल के निशान पर मोहर लगाई जिससे मुख्यमंत्री जी का काशीपुर की जनता के प्रति और प्यार व विश्वास बढा है और उसी का परिणाम है कि विकास कार्यों को तेजी से करने में कोई कमी नहीं आ रही। महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा काशीपुर के सम्रग विकास की सभी मांगों को तुरंत स्वीकार किया जा रहा है। दीपक बाली ने काशीपुर क्षेत्र में रामनगर रोड पर डॉ. आर.के. शर्मा के सामने से सैनिक कॉलोनी और गढ़वाल कॉलोनी होते हुए कुण्डेश्वरी मार्ग तक सड़क का हॉटमिक्स द्वारा पुनर्निर्माण कार्य कियेजाने. हेतु 1 करोड़ 75 लाख 6 हजार तथा
प्रकाश सिटी होते हुए ससपाल आदि के डेरों तक मार्ग पुनर्निर्माण के लिए दिए गए 98.79 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का काशीपुर की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है।
शिलान्यास कार्यक्रमों मे श्री बाली के साथ मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह जसवीर सिंह सैनी चौधरी समर पाल सिंह बूथ अध्यक्ष शुभम कुमार मंगतराम शक्ति केंद्र संयोजक कमल कुमार अनिल कुमार गुरु दर्शन सिंह भाजपा नेता राहुल पैगिया सतपाल सिंह बोरा भारती रावत रेखा नेगी उषा खोखर प्रकाश नेगी पार्षद अनिल कुमार एवं सीमा सागर पूर्व पार्षद दीपचंद जोशी आदि रहे।