रूद्रपुर 01 अप्रैल 2025 – तहसील दिवस/मुख्यमंत्री जनसमर्पण पोर्टल में जनता द्वारा उठायी गयी समस्याओं को अधिकारी संवेदनशीला व गंभीरता से लेते हुए समय से निस्तारित करना सुनिश्चित करें व समस्याओं को निस्तारण कर जन समर्पण पोर्टल पर अपलोड करना भी सुनिश्चित करें। यह निर्देश अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी ने मंगलवार को जिला सभागार में आयोजित तहसील दिवस में अधिकारियों को दिये।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए तहसील दिवस में पंजीकृत समस्याओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि समस्या जिस स्तर की है उसी स्तर पर समाधान करना सुनिश्चित करें। अधिकारी क्षेत्रों में जाकर छोटी-छोटी समस्याओं का क्षेत्र भ्रमण के दौरान ही निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित तहसील दिवस में बिजली, अतिक्रमण, स्वास्थ्य, अवैध निर्माण, आदि से सम्बन्धित 10 शिकायतें पंजीकृत हुई जिसमे से 08 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया व 02 शिकायते तहसील बाजपुर व जसपुर के होने के कारण निस्तारण हेतु सम्बन्धितों को हस्तान्तरित की गई।
तहसील दिवस में जयनगर न.1 निवासी हरीश चन्द्र ने घर के सामने से विद्युत ट्रांसफार्मर को हटाये जाने का अनुरोध के साथ ही ट्रांफार्मर लगाने हेतु भूमि देने के लिए हामी भरी। जिस पर अपर जिलाधिकारी अधिशासी अभियंता विद्युत को मौके का निरीक्षण कर समाधान करने के निर्देश दिये। न्यू देव होम्य फैस-6 रूद्रपुर निवासी अनामिका ने खरीदे प्लांट दाखिल खारिज होने के बावजूद भी विक्रेता द्वारा भूमि कब्जा न देने की शिकायत करते हुए कब्जा दिलाने का अनुरोध किया। जिस पर अपर जिलधिकारी ने तहसीलदार को दोनों पक्षों को बुलाकर तुरन्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। जयनगर नं.1 निवासी सुभाष हालदार ने ईश्वर सिंह द्वारा भूमि पर कब्जे करने का प्रयास करने की शिकायत की। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि उप जिलाधिकारी द्वारा 2016 में कब्जा दिला दिया गया था। भूमि को खाली न छोड़े प्रार्थी भूमि पर अपनी खेती-बाड़ी करें यदि कोई परेशानी होती है तो प्रशासन को अवगत कराये। ग्राम पंचायत विजय नगर निवासी हरविन्दर कौर ने ग्राम पंचायत में कालोनी काटकर अवैध निर्माण किया जा रहा है व सिंचाई विभाग के नहर क्षेत्र में भी अतिक्रमण किये जाने की शिकायत करते हुए अतिक्रमण हटाने व अवैध निर्माण रोकने का अनुरोध किया। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने तहसीलदार, विकास प्राधिकरण व अधिशासी अभियंता सिंचाई को स्वयं मौके पर जाकर अतिक्रमण हटाने व अवैध निर्माण ध्वस्त करने के निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय ने कहा कि कोई भी सरकारी भूमि व नदी-नालों पर अवैध कब्जा अथवा अवैध निर्माण करता है या खुर्द-बुर्द करता है तो सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुए उसकी भूमि खरीद-फरोख्त पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के निर्देश दिये। उन्होने समस्याओं का समयबद्धता एवं प्राथमिकता से सम्बन्धित अधिकारी निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी यूसी तिवारी, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, तहसीलदार दिनेश कुटौला, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष जोशी, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिम्वाल, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई सुशील कुमार, विद्युत उमाशंकर चतुर्वेदी, जल निगम सुनील जोशी, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा, सहायक श्रमायुक्त मीनाक्षी भट्ट, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला क्रीडा अधिकारी जानकी कार्की, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।
—————————————————-