महापौर दीपक बाली ने नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ बनाने हेतु लिए गए अपने संकल्प के निमित्त गंभीर संज्ञान लेते हुए नगर निगम क्षेत्र में कीटनाशक दवा का छिड़काव कराना शुरू

0
14

काशीपुर। गर्मी का सीजन शुरू होते ही मच्छरों के बढते प्रकोप से परेशान जनता को राहत देने के लिए महापौर दीपक बाली ने नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ बनाने हेतु लिए गए अपने संकल्प के निमित्त गंभीर संज्ञान लेते हुए नगर निगम क्षेत्र में कीटनाशक दवा का छिड़काव कराना शुरू करा दिया है। इसकी शुरुआत वार्ड नंबर 1 में ग्राम रम्पुरा से कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि बदलते मौसम एवं मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से नगर निगम क्षेत्र की जनता संक्रामक रोगों की चपेट में आ रही है जिससे जनता बहुत परेशान है और वार्डो में कीटनाशक दवा के छिड़काव की मांग कर रही है। महापौर दीपक बाली ने संक्रामक रोगों के साथ-साथ मच्छरों से जूझ रही जनता के दर्द को अपने लिए गए शहर को स्वस्थ रखने के संकल्प का संज्ञान लेते हुए यह कार्य शुरू करा दिया है जिसकी शुरुआत वार्ड संख्या एक में स्थित ग्राम रम्पुरा से कर दी गई है। नाले और नालियों के साथ-साथ खाली पडे प्लाटों में भरे पानी, उग आए घास एवं पड़ी हुई गंदगी पर कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है ताकि मच्छरों का प्रकोप कम हो। महापौर श्री बाली ने जनता से भी अनुरोध किया है कि वह अपने आस पास की सफाई में सहयोग दें और अपने आस पास खाली पड़े प्लाटों तथा गठ्ठो मे पानी न भरने दे तथा खाली पड़े प्लाटों में कूड़ा न डालें। उन्होंने खाली पड़े प्लाटों के मालिकों से भी कहा है कि वह उनकी बाउंड्री कराएं ताकि आसपास के लोग उनमें कूड़ा न डालें और पानी के निकास की सुचारु व्यवस्था करें।