जनसेवा एकमात्र ध्येय-सीएम धामी
रुद्रपुर। सीएम धामी प्रदेश सरकार के 03 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर में आयोजित रोड शो में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आई देवतुल्य जनता द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत से अभिभूत हूं। आपका यह उत्साह और विश्वास उत्तराखंड को एक सशक्त, आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाने के हमारे संकल्प को और अधिक दृढ़ता से आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है।
इस विशाल जनसमर्थन से यह स्पष्ट है कि हमारी सरकार जनभावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है। बीते तीन वर्षों में हमने अनेक जनहितकारी फैसले और कल्याणकारी योजनाएं लागू कर प्रदेश के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित किया है।