रूद्रपुर, 22 मार्च,2025 – जनपद प्रभारी एवं माननीय मंत्री कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास गणेश जोशी दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर पधार रहें है।
मा0 मंत्री शनिवार सांय 06ः30 बजे पंतनगर पहुंचेंगे व रात्रि विश्राम करेंगे। रविवार 23 मार्च को प्रातः 10ः30 बजे पंतनगर से प्रस्थान कर 11ः00 बजे गंाधी पार्क में सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर जनसेवा थीम पर अयोजित बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। मा0 मंत्री अपराह्न 01ः00 बजे गांधी पार्क रूद्रपुर से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
—————————————————-