बाल गृह में दिव्यांगजन होली मिलन कार्यक्रम

0
44

बाल गृह में दिव्यांगजन होली मिलन कार्यक्रम

काशीपुर। अनमोल फाउंडेशन बाल देखरेख संस्थान में दिव्यांगजन होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर सक्षम प्रांतीय अध्यक्ष श्री ललित पंत जी को नेत्र कुंभ प्रयागराज में उत्तराखंड का नेतृत्व करने और सराहनीय कार्य के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया श्री ललित पंत जी ने कहा कि सक्षम का मुख्य कार्य दिव्यांगजन की सेवा करना है और समाज से भी लोग भी समाज के हर व्यक्ति को अपना कुछ समय सेवा में देना चाहिए और जो भी संस्था दिव्यांगजन पर कार्य कर रही है उनको समाज द्वारा सम्मानित करना चाहिए अनमोल फाउंडेशन द्वारा दिव्यांग जनों के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

इस मौके पर श्री सतीश कुमार चौहान सक्षम प्रांत प्रमुख धीमीही प्रकोष्ठ उत्तराखंड/नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधम सिंह नगर मीनाक्षी चौहान सदस्य राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड उत्तराखंड सुभाष शर्मा जी ,हरनीत कौर सदस्य जिला बाल कल्याण समिति,पी सी जोशी पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी,मेघा हेमलता दीपक काव्य पंखुड़ी विशाल ऋषभ भारती निकिता यामिनी और लगभग 100 दिव्यांग बच्चे व विभिन्न संस्थाओं के लोग उपस्थित रहे।