हरिद्वार। भारतीय किसान संघ उत्तराखंड स्थापना दिवस पखवाड़ा हरिद्वार जनपद के रुड़की तहसील के नारसन विकासखंड के कगवाली गांव में स्थित योग साधना आश्रम के महंत पंडित मुकेश मधुर शास्त्री जी के मार्गदर्शन में भारतीय किसान संघ का स्थापना दिवस कार्यक्रम विधि विधान से परम पूज्य दत्तोपंत ठेंगड़ी के प्रति समर्पण का भाव अर्पित करके उनके अधुरे कार्य को पूर्ण करने का संकल्प लिया संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने जैविक खेती के लिए देसी गाय हर परिवार में पालनी होगी तभी खेती और मनुष्य जमीन और प्राणी का स्वास्थ्य ठीक रह सकेगा राष्ट्र के प्रति संघ परिवार की सोच विचार भारत फिर से विश्व गुरु बने भारत विकसित राष्ट्र बने कोई भूखा प्यासा बिना पूजा के ना रहे हर हाथ को काम हर खेत को पानी हर मरीज को दवाई और हर व्यक्ति और प्राणी को जैविक भोजन प्राप्त हो हर व्यक्ति को शिक्षा बहुत जरूरी है इस मौके पर अनिल जी राजेश कुमार कुमारी कोमल कुमारी सुधा कुमारी यशस्वी कुमारी जिज्ञासा शिवम मोहित नरेश राजेंद्र रणवीर सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे और भारतीय किसान संघ की ग्राम समिति के गठन की भी चर्चा की गई