रूद्रपुर, 18 फरवरी, 2024.- उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा 21 फरवरी से संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडियेट परीक्षा 2025 की बैठक जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत ने कहा कि बोर्ड के निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। निर्देशों का अच्छी तरह से अध्ययन कर परीक्षा को शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस सत्र में हाईस्कूल में 10098 बालक व 10574 बालिकाएं अर्थात कुल 20672 परीक्षार्थी तथा इंटरमीडिएट में 8961 बालक तथा 9900 बालिकाएं अर्थात कुल 18861 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे। बोर्ड परीक्षा के सफलतापूर्ण संचालन हेतु जनपद में कुल 106 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें 9़8 मिश्रित परीक्षार्थी केन्द्र, 08 एकल केन्द्र होंगे। उन्होंने जानकारी दी कि संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों की संख्या 35 है, जबकि जनपद में कोई भी अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र नहीं है। उन्होंने कहा कि जनपद के सबसे बड़े परीक्षा केन्द्र देशबंधु इ.का. पिपलिया, गदरपुर (1258 परीक्षार्थी) में दो केन्द्रव्यवस्थापकों की तैनाती की जा रही है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि सभी अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में नकल न होने दी जाये। परीक्षा केन्द्रों पर जिन कार्मिकों को लगाया जाये, उनके मुख्य विषय की परीक्षा में तैनात नही किया जाए। केंद्रों पर जाकर कार्मिकों के साथ एक बैठक कर लें तथा सभी तैयारियां पूरी कर लें। परीक्षा के दौरान विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर ही सचल जांच दल द्वारा जांच कर ली जाये। चेकिंग की अच्छी व्यवस्था बनाई जाये तथा सचल दल में महिला कार्मिक की तैनाती अवश्य की जाए। केंद्र पर किसी घटना के होने पर सबसे पहले केन्द्र व्यवस्थापक की जवाबदेही तय की जाएगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बोर्ड द्वारा दिए गए निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी व किसी भी प्रकार की शंका या समस्या होने पर उच्च अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिए। बैठक में केन्द्र व्यवस्थापकों ने अपने सुझाव भी रखे।
प्रभारी अधिकारी कले. गौरव पांडेय ने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है, उन्होंने कहा कि सभी केन्द्र व्यवस्थापक केन्द्र की आवश्यकता के अनुसार सहायता हेतु वांछित पुलिस बल की मांग कर लें। पुलिस बल चेकिंग में भी सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि केन्द्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित करें कि यदि कोई परीक्षार्थी संबंधित केन्द्र का नहीं है तो उसे प्रवेश न दिया जाए साथ ही किसी भी प्रकार की अनियमितता की संभावना हो तो भी उच्च अधिकारियों को सूचित करें।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि परीक्षा केन्द्र परिसर के अन्दर परिक्षार्थियों को पाठ्य सामग्री और किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा केन्द्रों के आस-पास सभी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर भी प्रतिबंध है साथ ही यदि कोई असामाजिक तत्व परीक्षा की शुचिता को भंग करने का प्रयास या ऐसा कोई कृत्य करता है तो उस पर कार्रवाई की जाए। परीक्षा केन्द्रों के 100 गज की परिधि में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के अन्तर्गत आदेश प्रभावी होंगे।
बैठक मैं ओसी गौरव पांडेय,जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्र, सीओ रूद्रपुर, खंड शिक्षा अधिकारी सहित सभी केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित थे।
————————————————-