रूद्रपुर, 18 फरवरी, 2025 – जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में जनपद के राजकीय विद्यालयों के परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में चाइल्ड फ्रेन्डली फर्नीचर एवं पेंटिंग आदि कराये जाने के सम्बन्ध में कैम्प कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। उन्होने अधिशासी अधियंता ग्रामीण निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि राजकीय विद्यालयों के परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में चाइल्ड फ्रेन्डली फर्नीचर, बाला फीचर्स, पेंटिंग, आउट डोर प्ले मेटिरियल आदि कार्य कराये जाने है, इसके लिए ई-टेंडर करते हुए मार्च तक कार्य पूर्ण कराना सुनश्चित करें। उन्होने कहा कि जो भी कार्य हो उसमे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे। उन्होने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्य कराते समय इसका विशेष ध्यान रखे कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का लुक एक समान हो।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, मुख्य कोषाधिकारी डॉ0 पंकज कुमार शुक्ल, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग अमित भारतीय आदि मौजूद थे।
———————————————