वांछित अपराधियों एव वारंटियों की गिरफ्तारी

0
17

वांछित अपराधियों एव वारंटियों की गिरफ्तारी

काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिहंनगर  द्वारा वांछित अपराधियों एव वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गये अभियान के क्रम में  पुलिस अधीक्षक काशीपुर ,क्षेत्राधिकारी महोदय, काशीपुर के निर्देशन में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा भिन्न-भिन्न मामलों में माननीय न्यायालयों से जारी ग़ैर जमानती वारण्टों के अनुपालन में आज दिनांक 09-02-2025 को निम्नलिखित वरंटियो को गिरफ्तार किया गया है जिन्हे मा ० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

गिरफ्तार वारण्टी विवरणः-

1-अनस पुत्र अफसर अली निवासी गडडा कालोनी काशीपुर

2-प्रकाश पुत्र हेतराम निवासी बनवारी पेपर मिल के पीछे काशीपुर

3-काला सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी जगतपुर काशीपुर

4-आरिफ पुत्र हाजी हनीफ निवासी मदर कालोनी बांसफोड़ान काशीपुर

5-शोएब उर्फ आलम पुत्र अमजद अली मौ0 महेशपुरा काशीपुर

🔹पुलिस टीम🔹

1-श्री अमर चन्द्र शर्मा प्रभारी निरीक्षक काशीपुर

2-उ0नि0 संतोष देवरानी

3-उ0नि0 चन्दन सिंह

4-उ0नि0 सौरभ भारती

5- अ0उ0नि0 अजीत सिंह

6- हे0का0 पीयूष भटट

7- कान्स0 अनिल कुमार

8- कान्स0 धीरज

9- कान्स0 कुलदीप

10-कान्स0 त्रिभुवन सिंह