प्रदेश भाजपा कार्यालय, देहरादून में आयोजित संगठन पर्व-2025 प्रदेश कार्यशाला में सम्मिलित होकर कर्मठ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया एवं डबल इंजन सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री Narendra Modi के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार अभूतपूर्व विकास कर रही है यही कारण है कि देश में जहां भी चुनाव हो रहे हैं वहां डबल इंजन की सरकार बन रही है। ये भाजपा के सशक्त नेतृत्व एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का ही परिणाम है कि 27 वर्षों के बाद दिल्ली में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा विजयी हुई है।