रूद्रपुर 05 फरवरी 2025 उप जिलाधिकारी खटीमा रविन्द्र बिष्ट ने बताया कि 26 अगस्त 2024 को राजीव नगर कपूर फर्नीचर के पास झनकईया, खटीमा में वाहन वाहन चालक के द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादिनी के पुत्र की स्कूटी संख्या यूके-06-बीबी-8259 को टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल करने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने उप जिला मजिस्टेªट खटीमा को जॉच अधिकारी नामित करते हुये निर्देशित किया है कि उक्त दुर्घटना की सम्पूर्ण पहलुओं की विस्तृत जॉच करते हुए जॉच आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जांच अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट खटीमा ने कहा है कि उक्त घटना/प्रकरण के सम्बन्ध में यदि कोई व्यक्ति जानकारी रखता हो या कथन करना चाहता है तो वह विज्ञप्ति जारी होने के 03 (तीन) दिन के भीतर साक्ष्य सहित अपना कथन उप जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत कर सकतें हैं अथवा कार्यालय की ई-मेल आई0डी sdmkhatima1975@gmail.com उ पर भी उपलब्ध करा सकते है।
———————-
2- उप जिलाधिकारी खटीमा रविन्द्र बिष्ट ने बताया कि 28 नवम्बर 2024 को मुडेली चौराहे के पास इंगलिश वाईन शॉप के सामने खटीमा में वाहन चालक द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के पुत्री एनिशा को टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल करने तथा उपचार के दौरान उपरांत मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने उप जिला मजिस्टेªट खटीमा को जॉच अधिकारी नामित करते हुये निर्देशित किया है कि उक्त दुर्घटना की सम्पूर्ण पहलुओं की विस्तृत जॉच करते हुए जॉच आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जांच अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट खटीमा ने कहा है कि उक्त घटना/प्रकरण के सम्बन्ध में यदि कोई व्यक्ति जानकारी रखता हो या कथन करना चाहता है तो वह विज्ञप्ति जारी होने के 03 (तीन) दिन के भीतर साक्ष्य सहित अपना कथन उप जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत कर सकतें हैं अथवा कार्यालय की ई-मेल आई0डी sdmkhatima1975@gmail.com पर भी उपलब्ध करा सकते है।
————————————————–