ईएमए कैंप कार्यालय द्वारा विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता संगोष्ठी आयोजित

0
27

हरिद्वार। बहादराबाद स्थित बालाजी इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च हॉस्पिटल में ईएमए कैंप कार्यालय द्वारा विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए ईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के.पी.एस. चौहान ने कहा कि कैंसर के बढ़ते मामलों का प्रमुख कारण अनाज, फल और सब्जियों में पेस्टीसाइड्स का अधिक इस्तेमाल है, जिससे कोशिकाओं में असामान्यता उत्पन्न होती है। साथ ही, शराब, धूम्रपान, प्लास्टिक की बोतलों व पैकिंग में रखे खाद्य पदार्थों का सेवन भी कैंसर का खतरा बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों को चॉकलेट, डिब्बाबंद भोजन और प्लास्टिक में पैक खाद्य सामग्री न दें।

संगोष्ठी में डॉ. ऋचा आर्य, डॉ. वी.एल. अलखानिया, डॉ. एम.टी. अंसारी, डॉ. बी.बी. कुमार, डॉ. अमरपाल अग्रवाल, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. गुलाम साबिर, हीना कुशवाहा, लक्ष्मी कुशवाहा, रुद्राक्षी और शमा परवीन के आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।