अब अमर चन्द शर्मा काशीपुर नये कोतवाल

0
586

अब अमर चन्द शर्मा काशीपुर नये कोतवाल

काशीपुर। एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने कई निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिये हैं। अमर चन्द शर्मा को काशीपुर का नया कोतवाल बनाया गया है। जबकि काशीपुर के कोतवाल विक्रम राठौड़ को प्रभारी मानव वध प्रकोष्ठ एवं सूचना अधिकार अधिनियम प्रकोष्ठ उधम सिंह नगर बनाया है।वहीं, आईटीआई थानाध्यक्ष निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी को बाजपुर का कोतवाल बनाया गया है। पैगा चौकी इंचार्ज एसआई कुंदन सिंह रौतेला को आईटीआई थानाध्यक्ष बनाया गया है।

बाजपुर के कोतवाल नरेश चौहान को प्रभारी निरीक्षक सितारगंज बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू को एसएसपी का पीआरओ बनाया गया है।