काशीपुर द्वारा संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा एव नशे के प्रति जागरूकता के लिए बाइक रैली
काशीपुर। दिनांक- 02.02.2025 को सड़क सुरक्षा माह एव नशा मुक्ति अभियान के तहत कोतवाली काशीपुर पुलिस , यातायात पुलिस काशीपुर, सीपीयू काशीपुर द्वारा संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा एव नशे के प्रति जागरूकता के लिए बाइक रैली निकाली गयी, जिसमे स्थानीय मीडिया कर्मी, खालसा फाउंडेशन के सदस्य, बाइक राइडर्स भी शामिल रहे । रैली को यातायात निरीक्षक काशीपुर श्री जितेंद्र पाठक द्वारा हरी झंडी के दिखा कर रवाना किया गया ।