संदीप सहगल ने आज सुबह अपनी दिनचर्या की शुरूआत प्रभु के चरणों से

0
30

काशीपुर। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी एडवोकेट संदीप सहगल ने आज सुबह अपनी दिनचर्या की शुरूआत प्रभु के चरणों में पहुंच कर की। वे मां मनसा देवी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में गये और पूजा-अर्चना की। उन्होंने अपनी जीत के प्रति विश्वसनीयता जताई। बताते चलें कि मतगणना की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं। मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद भी आधी रात तक मंडी के समीप समर्थकों संग सड़क पर बैठे संदीप सहगल का कहना था कि हमें अंदर जाने दिया गया। कम से कम प्रत्याशी को तो अंदर जाने देना चाहिए। हमें नहीं पता कि पेटियां कहां से कहां पहुंच रही हैं। काशीपुर में मतदान प्रतिशत नहीं बताया जा रहा है। मतदान के बाद आ रहे रुझानों से पता चल रहा है कि भारतीय जनता पार्टी यहां बुरी तरीके से हार रही है। श्री सहगल ने कहा कि सारा दिन प्रशासन की तरफ से पूरी निष्ठा के साथ मतदान कराया गया। कहीं किसी भी बूथ पर कोई भी ऐसी बात नहीं आई कि प्रशासन में कोई गलत व्यवहार किसी के साथ किया लेकिन शाम होते ही लग रहा है कि कोई बहुत बड़ा खेल तो नहीं होने जा रहा है। जिस तरीके से पूरा काशीपुर बोल रहा है कि भाजपा हार चुकी है, ऐसे में गड़बड़ी का अंदेशा है। लेकिन फिर भी मुझे प्रशासन पर पूरा विश्वास है कि प्रशासन पूरी निष्पक्षता के साथ मतगणना कर रिजल्ट सार्वजनिक करेगा। संदीप सहगल ने मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु प्रशासन तथा उनके पक्ष में मतदान करने हेतु मतदाताओं का आभार व्यक्त करने के साथ ही सहयोगियों, पार्टी कार्यकर्ताओं एवं मीडिया बंधुओं का आभार व्यक्त किया है।