रूद्रपुर 24 जनवरी 2025 निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से मतगणना सम्पन्न करवाने हेतु जेसीज पब्लिक स्कूल में मतगणना कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी व नोडल प्रशिक्षण सुशील मोहन डोभाल, आरओ टीएस मर्तोलिया ने कहा कि 25 जनवरी शनिवार को प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी इसलिए सभी मतगणना कार्मिक प्रातः 6 बजे अपने-अपने मतगणना स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेगें। उन्होने बताया कि जनपद में बगवाड़ा मंडी में 9 निकायों, काशीपुर नवीन फल मंडी में 4 निकायों, सितागंज मंडी में 3 निकायों व खटीमा मंडी में 01 निकाय की मतगणना होनी है। इस तरह 17 निकायों की मतगणना 4 स्थानों पर होगी। उन्होने सभी मतगणना सुपरवाईजरो व मतगणना सहायकों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना निर्वाचन का अतिमहत्वपूर्ण कार्य है इसलिए सभी कार्मिक निष्पक्ष, धैर्यपूर्वक व सावधानी से मतगणना सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेगें।
मास्टर ट्रेनर हरीश दनाई व संजीव बुधौरी ने गहनता से मतगणना प्रशिक्षण देते हुए कहा कि सभी मतगणना सुपरवाईजर व मतगणना सहायक अपने दायित्वो का निर्वहन करना सुनिश्चित करेगें। उन्होने कहा कि मतगणना कार्मिक यह सुनिश्चित करेगें कि जो मतपेटी उनके टेबल पर आ रही है वह उसी टेबल हेतु आवंटित है। उसके उपरांत मतपेटी में पड़े मतपत्रो को अपने प्रपत्रों में अंकित करेगे। इसके बाद मतपेटी की सील टैग प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ताओं को अनिवार्य रूप से दिखायेगें, उनके सन्तुष्ट होने के बाद मतपेटी की सील टैग काटेगें व मतपेटी को खोलकर मतपत्रों को टेबिल पर उलट देगें व मतपेटी को पूर्ण खाली करके अभिकर्ताओं को दिखायेगें कि अब मतपेटी में कोई मतपत्र बचा नही है। उसके उपरांत मतपत्रों की निकाय अध्यक्षा व वार्ड सदस्यों की अलग-अलग 50-50 की गड्डीयां बनायेगें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी ने बताया कि जनपद में 17 निकायों में कुल 230 वार्ड है। मतगणना हेतु वार्डवार 230 टेबिल लगाये जायेंगे। इस तरह खटीमा में 20 वार्ड हेतु 20 टेबिल, सितारगंज में 13 वार्ड हेतु 13 टेबिल, नानकमत्ता में 7 वार्ड हेतु 7 टेबिल, शक्गिढ़ में 7 वार्ड हेतु 7 टेबिल इस तरह नवीन मंडी सितारगंज में 3 निकायों की मतगणना 27 टेबिल में की जायेगी। रूद्रपुर बगवाड़ा मंडी में नगर निगम रूद्रपुर के 40 वार्डो हेतु 40 टेबिल, लालपुर के 4 वार्ड हेतु 4 टेबिल, नगला में 7 वार्ड हेतु 7 टेबिल, गदरपुर में 11 वार्ड हेतु 11 टेबिल, दिनेशपुर के 9 वार्ड हेतु 9 टेबिल, गूलरभोज के 7 वार्ड हेतु 7 टेबिल, बाजपुर के 13 वार्ड हेतु 13 टेबिल, सुल्तानपुर के 7 वार्ड हेतु 7 टेबिल, केलाखेड़ा के 9 वार्ड हेतु 9 टेबिल इस तरह बगवाड़ा मंडी में 9 निकायों की मतगणना 107 टेबिल की जायेगी। इसी तरह नवीन फल मंडी काशीपुर में नगर निगम काशीपुर की 40 वार्डो की मतगणना हेतु 40 टेबिल, महुआखेड़ागंज के 9 वार्ड हेतु 9 टेबिल, जसपुर के 20 वार्डो हेतु 20 टेबिल, महुआडाबरा के 7 वार्डो की मतगणना हेतु 7 टेबिल लगाये जायेगें। इस तरह नवीन फल मंडी काशीपुर में 4 निकायों की मतगणना 76 टेबिलों में होगी।
इस दौरान रिटर्निंग आफिसर टीएस मर्तोलिया, चन्द्र सिंह इमलाल, डॉ0 अमृता शर्मा, सुशील कुमार, एएस नेगी, सहायक रिटर्निंग आफिसर विशाल प्रसाद, अभय भट्ट, नोडल कार्मिक केएस रावत, सहायक नोडल हरेन्द्र मिश्रा आदि मौजूद थे।
————————————————-