लायंस क्लब काशीपुर सेवार्थ ने गर्म कंबल व टोपी का जरूरतमंद लोगो को वितरण किया 

0
49

लायंस क्लब काशीपुर सेवार्थ ने गर्म कंबल व टोपी का जरूरतमंद लोगो को वितरण किया

काशीपुर। लायंस क्लब काशीपुर सेवार्थ के द्वारा वर्ष 2025 की प्रथम बेला पर आज दिनांक 01.01.2025 को गर्म कंबल व टोपी जरूरतमंद लोगो को सर्दी से बचाने हेतु वितरण अध्यक्ष हरि प्रकाश शर्मा जी के निवास शिलांचल जसपुर खुर्द काशीपुर पर किया गया।

इस कार्यक्रम में लायन हरि प्रकाश शर्मा क्लब अध्यक्ष, लायन मनमोहन सिंह क्लब सचिव, लायन अमित रस्तोगी क्लब कोषाध्यक्ष, लायन संजीव शर्मा प्रथम उपाध्यक्ष, लायन कपिल शर्मा क्लब डायरेक्टर, लायन पंकज मदान डायरेक्टर, लायन विदु शेखर शर्मा, लायन गौरव गोयल, डॉ. हितेश शर्मा, हरदीप शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।