21 दिसंबर 2024 को निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
काशीपुर। 21 दिसंबर 2024 को 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर मोहल्ला दुर्गा कॉलोनी , गिरीताल काशीपुर में परम पूजनीय भोले जी महाराज एवं करुणा मई माता मंगला जी के आशीर्वाद तथा आप सभी के सहयोग से हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दवाइयां और जरूरतमंद लोगों को चश्मे दिए जाएंगे जिन लोगों के आंखों में मोतियाबिंद एवं नाखूने की शिकायत पाई जाएगी ‘उनका अनुभवी डाक्टर द्वारा हंस अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा हंस अस्पताल को जाने आने एवं खाने रहने की निशुल्क व्यवस्था की जायेगी।