जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में स्पिॅग एण्ड रिवर रिव्यू निवेशन ऑथोरटी (सारा) की बैठक

0
4

रूद्रपुर 21 अप्रैल, 2025 – जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में स्पिॅग एण्ड रिवर रिव्यू निवेशन ऑथोरटी (सारा) की बैठक जिला सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में सूख रहे जल स्रोतो, जल धाराओं, एवं नदियों को जनमानस के सहयोग से एवं विभागों के समन्वय प्रयासों से संरक्षण एवं संवर्द्धन किया जायेगा। जल स्रोतो, नदियों का चिन्हिकरण करते हुए उनका उपचार संरक्षण, संवर्द्धन की कार्ययोजना बनाकर कार्य किये जाये।

जिलाधिकारी श्री भदौरिया ने जनपद से निकलने वाली नदियों का चिन्हिकरण करने के निर्देश सिंचाई व वन विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा जल स्रोतो व नदियों को सदानीर बनाने हेतु उनके कैचमेंट एरिया में पौधारोपड़ कराने व स्वच्छता बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जनपद में हरेला पर्व पर वृह्द पौधा रोपड़ कराये जाने हेतु स्थल चयन करते हुए कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा जल संरक्षण, संवर्द्धन कार्यक्रम में अधिक से अधिक जन सहभागिता हो इसके लिए ब्लॉक, न्यायपंचायत व ग्राम स्तर तक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाये व विद्यालयों में जल संरक्षण, संवर्द्धन को लेकर निबंध, भाषण, पेंटिगं प्रतियोगिताए आयोजित कराये जाये साथ ही ब्लॉक, ग्राम पंचायत, विद्यालय स्पर पर वॉल पेंटिंग राकर प्रचार-प्रसार किया जाय। उन्होने सूखे हैण्पम्प, नलकूपों का चिन्हिकरण करने के साथ ही उन्हे रिचार्ज करने हेतु कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश नलकूप, जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा ग्रामीणो, जनप्रतिनिधियो, स्वयंसेवी संस्था को जल संरक्षण, संवर्द्धन व जल स्रोतो, नदियो को स्वच्छ रखने हेतु जागरूक करने के लिए विकास खण्ड व न्यायपंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाय व ग्राम स्तर पर गठित जल समितियों को सक्रिय किया जाय। उन्होने कहा जनपद में निर्मित अमृत सरोवरों की साफ-सफाई, डी-सिल्टिंग, सरोवरों के आस-पास पौधारोपड़ ग्राम्य विकास विभाग व लघु सिंचाई द्वारा कराया जायेगा।

बैठक में तय किया गया कि जल संरक्षण, संवर्द्धन जागरूकता अभियान हेतु 25 अप्रैल से ब्लांक सभागार रूद्रपुर में, 03 मई विकास खण्ड सभागार खटीमा, 07 मई को ब्लाक काशीपुर, 14 मई ब्लाक सितारगंज, 17 मई ब्लाक बाजपुर, 21 मई ब्लाक गदरपुर व 26 मई को ब्लाक सभगार जसपुर में बैठकों का आयोजन किया जायेगा। बैठको के नोडल खण्ड विकास अधिकारी होगें।

मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने रेहायशी क्षेत्रों मंे जहां नदियों से जल भराव हो जाता है उन नदियों की रिवर ड्रेजिंग की आवश्यकता है तो उनका प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करें। उन्होेने सीएम घोषणएं, सीएम शिकायत पोर्टल, वनाग्नि व मीडिया में आ रहे खबरों पर तत्काल नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, अधिशासी अभियंता सिंचाई भरत सिंह डांगी, एएस नेगी, एके जौन, लघु सिंचाई सुशील कुमार, जल निगम सुनील जोशी, अपर मुख्य अधिकारी गणेश कुमार, सहायक अभियंता सिंचाई विशाल कुमार, नलकूप हर्षित गुप्ता, जीआईएस विशेषज्ञ विक्रांत, तनसीर आलम खान आदि मौजूद थे।

——————————————-