सरकारी पेड़ गायब, वन विभाग मौन

0
38
  1. सरकारी पेड़ गायब, वन विभाग मौन

काशीपुर। काशीपुर के कुंडेश्वरी मार्ग पर साईं मंदिर के पास एक मारुति सर्विस सेंटर का निर्माण किया जा रहा है जिसके मुख्य दरवाजे पर दो अर्जुन और दो खजूर के हरे भरे वृक्ष काटकर गायब किए जा चुके हैं अगर जानकारो की माने तो यह मामला 2 महीने पुराना हो चुका है और वन विभाग की जानकारी में भी है परंतु वर्तमान तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही न किया जाना वन विभाग की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। जब इस संदर्भ में वन क्षेत्र अधिकारी काशीपुर से बात की गई तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहीं ना कहीं वन विभाग ही अपनी धरोहर का दुश्मन बन चुका है।