श्रीमौटेश्वर महादेव जी  की महिमा 

0
74

श्रीमौटेश्वर महादेव जी  की महिमा

आज सोमवार का दिन है।आज भोलेबाबा का दिन है। मैं वड़ा सौभाग्य शाली हूं।कि मेरा जन्म देवभूमि उत्तराखंड की प्राचीन नगरी काशीपुर में हुआ।

यह नगरी अपने इतिहास को वताती है। यहां महादेव नहर के पास श्रीमौटेश्वरमहादेव मन्दिर है।इसकी स्थापना पांडव राज कुमार श्रीभीम जी ने की।मुगल काल में इस शिव लिंग को समाप्त करने का प्रयास किया था। लेकिन बाबा की शक्ति के कारण मुगल कुछ नहीं कर पाये।

गुजराती ब्राह्मण पंडित बैजनाथ नागर जी का परिवार उनकी सेवा करता है।आज चार भाइयों का परिवार पूजा अर्चना तथा व्यवस्था करता है।